CPU किसे कहते है और कैसे काम करता है ?
क्या आप जानते है की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU क्या है और CPU कैसे काम करता है ? यहाँ आपको सीपीयू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी
नमस्कार दोस्तों में हूँ कमलेश चौधरी और आप पढ़ रहें है टेक्निकल क्रैब -
क्या आपको पता है कि ये CPU क्या है ? और ये कैसे काम करता है ? क्यू CPU को computer का brain (मस्तिष्क) भी कहा जाता है? ऐसे बहुत से सवाल होते हैं जो अक्सर कई लोगों को परेशान करते हैं । जैसे हमारे शरीर में हमारा (मस्तिष्क) Brain हमारे सभी प्रक्रियाओं को control करता है । ठीक वैसे ही CPU भी computer के भीतर और बहार हो रही सभी प्रक्रियाओं को नियंत्रण करता है । इसीलिए ही CPU को brain of the computer भी कहा जाता है ।
यदि आप (Computer Student) है या किसी Competitive Examination की तेयारी कर रहें है तो आपको तो पता ही होगा की CPU क्या है और बेसिक जानकारी (Knowledge) होना कितना जरुरी है । हां मुझे पता है आपके मन में बहुत से प्रश्न आ रहें होगे । जैसे की "CPU क्या है ? - (What is CPU in Hindi", " सीपीयू का पूरा नाम क्या है? (What is the full form of CPU in Hindi)”, “सीपीयू को हिंदी में क्या कहा जाता है ? - (What is CPU called in Hindi)”, "सीपीयू की परिभाषा क्या है? - (Definition of CPU in Hindi)", "सीपीयू कैसे काम करता है ? - (How does CPU work in Hindi)", " सीपीयू के कितने प्रकार के होते है ? - (What is CPU called in Hindi) आदि के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे ।
यह भी पढ़े: Computer GK Related Questions in Hindi
दोस्तों आज में आपको CPU क्या है इसके बारे में बताने वाला हूं और हां उसमें से शायद आपको कुछ पहले से ही पता होगा पर मेरा मकसद है की आपको CPU की पूरी जानकारी दी जाए ना की आधी अधूरी । मुझे पता है की आपको CPU की basic जानकारी पहले से ही पता है की CPU कैसे काम करता है । तो आइये जानते है CPU के बारे में ।
- CPU क्या है ?
- सीपीयू का पूरा नाम क्या है?
- सीपीयू को हिंदी में क्या कहा जाता है?
- सीपीयू की परिभाषा क्या है?
- सीपीयू कैसे काम करता है?
- सीपीयू कितने प्रकार के होते है ?
- आपने क्या सीखा ?
सीपीयू क्या है ? (What is CPU in Hindi)
क्या आपको पता है सीपीयू का पूरा नाम क्या है ? CPU का Full Form Central Processing Unit होता है यह Computer का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो कि Input को Process करके Result को Output के रूप में दिखाता है । CPU को कंप्यूटर का मस्तिक भी कहा जाता है, सीपीयू को प्रोसेसर (Processor) या माइक्रोप्रोसेसर (Micro Processor) भी कहते हैं यह Computer system के सभी important Tasks जैसे की डिवाइस मेमोरी, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, Arithmetical और logical को नियंत्रित करता है ।
सीपीयू एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Equipment) होता है। लेकिन जिस प्रकार मनुष्य का दिमाग मनुष्य के लिए जरूरी होता है। ठीक उसी तरह कंप्यूटर का सीपीयू (CPU) कंप्यूटर (Computer) के लिए जरुरी होता है। क्योंकि सीपीयू को कंप्यूटर (Computer) का मस्तिष्क (Brain) कहा जाता है। जिस प्रकार मनुष्य अपने मस्तिष्क के बिना कुछ भी नहीं कर सकता है। ठीक उसी तरह कंप्यूटर (Computer) भी सीपीयू (CPU) के बिना कुछ नहीं कर सकता है।
दुनिया का पहला सीपीयू 1970 के दशक में Intel द्वारा बनाया गया था तब से लेकर आज तक इसके डिज़ाइन (Design) और कार्यान्वयन (Execution) में कई बदलाव आ चुके है, परन्तु इसके फंडामेंटल ऑपरेशन (Fundamental Operation)अर्थात काम करने के तरिके में ज्यादा बदलाव नहीं आया है ।
यह भी पढ़े: कंप्यूटर किसे कहते है और कंप्यूटर की विशेषताएं
सीपीयू का पूरा नाम ( Full Name ) क्या है ? (What is the full form of CPU in Hindi)
सीपीयू का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is The Full Form of CPU in Hindi?) - जैसा की आपको उप्पर बताया है की सीपीयू का full फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है । Central Processing Unit को अगर आप hindi में translate करते है तो “केंद्रीय प्रक्रमन एकक (सीपीयू)” होता है ।
सीपीयू को हिंदी में क्या कहा जाता है ? (What is CPU called in Hindi)
सीपीयू को हिंदी में "केंद्रीय प्रचालन तंत्र" या "केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई" कहा जाता है
सीपीयू की परिभाषा क्या है ? (Definition of CPU in Hindi)
CPU का पूरा नाम “Central Processing Unit” है । Computer का वह Device जो प्राप्त “डेटा” और “निर्देशों” को Process कर परिणाम देता है, CPU कहलाता है। इसे प्रोसेसर (Processor) या माइक्रोप्रोसेसर (Micro Processor) भी कहते हैं । यह पीसी (Computer) से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित (control) करता है ।
सीपीयू कैसे काम करता है? (How does a CPU work in Hindi)
CPU कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग है । CPU कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण (analysis) करता है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप (Electronic Microchip ) है जो डेटा (Data) को इनफॉर्मेशन (Information) में बदलते हुए प्रोसेस (Process) करता है । जिसके पश्चात उस निर्देश का परिणाम Output Device के सहारे दिखाया जाता है। इसे कम्प्यूटर का ब्रेन (brain) कहा जाता है । CPU कंप्यूटर (Computer System) का सबसे प्रमुख डिवाइस है। CPU के बिना कंप्यूटर कहे तो अधूरा है | क्योकि कीबोर्ड (Keyboard) द्वारा इनपुट किया गया डेटा (Data) को CPU Binary Arithmetic में समझता है, और प्रोसेस (process) करता है और आउटपुट (Output) के तोर पर स्क्रीन (Display) पर दिखता है |
सीपीयू के कितने प्रकार के होते है ? (How does CPU work in Hindi)
जब हम Computer के CPU के प्रकार के बारे में बात करते हैं। तो इसका तात्पर्य कंप्यूटर CPU की क्षमता और स्पीड (Speed)को जाता है जिस CPU की स्पीड या परफॉरमेंस अच्छी होगी वो CPU जल्द डाटा को प्रोसेस कर के हमारे सामने या कहे तो स्क्रीन पर शो करता है । CPU की Speed को Gigahertz में मापा जाता है। जैसे: यदि किसी CPU की स्पीड ( Speed) 2.0 GHz दी होती है। तब यह CPU एक सेकंड में दो बिलियन तक निर्देश (Instructions) को प्रोसेस कर सकता है।
इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि अपने सिस्टम के लिए एक सही CPU का चुनाव किया जाए। , जिससे वो सभी कार्यों को जरूरत अनुसार handle कर सकें । अभी पूरी दुनिया में दो सबसे बड़े leading CPU manufacturers है Intel और AMD जिनके पास कई प्रकार के CPUs मोजूद हैं ।
1. Single Core CPUs
जिस CPU में Single Core होते हैं। उन्हें Single Core CPU कहा जाता है। हम इसको सरल भाषा में समजने की कोशिस करते है, Single core CPUs में केवल एक समय में एक ही operation किया जा सकता है, जब यूजर कंप्यूटर में एक एप्लीकेशन (application) को ओपन करता है तो वो एप्लीकेशन (Application) तो सही से वर्क करता है लेकिन जब दूसरा एप्लीकेशन और ओपन करते है तो सिंगल कोर (Single Core) CPU की परफॉरमेंस (performance) बड़ी जल्दी ही कम हो जाती है इसलिए Single Core CPUs multi-tasking के लिए सही option नहीं हैं ।
2. Dual Core CPUs
जिस CPU में Dual Core होते हैं। उन्हें Dual Core CPU कहा जाता है। यह CPU multi-tasking के लिए सही option हैं । एक ड्यूल कोर (dual core) CPU single CPU ही होता है लेकिन इसमें दो cores होते हैं इसलिए ये दो CPUs के तरह ही कार्य (function) करता है । हम इसको सरल भाषा में समजने की कोशिस करते है, Single core CPUs में केवल एक समय में एक ही operation किया जा सकता है, लेकिन ड्यूल कोर cpu में एक समय में कई कार्य कर सकते है । इसलिए ड्यूल कोर (Dual Core) CPUs multi-tasking के लिए सही option हैं ।
3. Quad Core CPUs
चार Core वाले CPU को Quad Core CPU कहा जाता है। इसमें चार Core वाले Processor की क्षमता होती है। जिस कारण Single Core CPU और Dual Core CPU की तुलना में इसकी प्रोसेसिंग (Processing) स्पीड (Speed) अच्छी होती है। इसकी सहायता से मल्टीटास्किंग (Multitasking) operation को आसानी से ऑपरेट कर सकता है । इस प्रकार के CPU से बड़े-बड़े टास्क आसानी से किया जा सकता है। जैसे: Videos, Games, multi एप्लीकेशन को एक साथ ऑपरेट करना Etc.
आपने क्या सीखा?
इस Article में CPU के बारे में पूरी जानकारी दी गई है । आपने जाना कि सीपीयू का पूरा नाम क्या है, सीपीयू को हिंदी में क्या कहा जाता है, सीपीयू की परिभाषा क्या है, सीपीयू कैसे काम करता है, सीपीयू कितने प्रकार के होते है आदि मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा ।
यदि आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार है इसलिए आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी इसका फायदा मिलें ।