WhatsApp में account कैसे बनाते है | how to create whatsapp account

दोस्तों आप सभी को यह तो मालूम ही होगा कि whatsapp आज के समय में कितना फेमस हो गया जो हर व्यक्ति के फोन में मोजुद मिलेगा क्योंकि whatsapp एक ऐसा एप्लीकेशन है

WhatsApp में account कैसे बनाते है | how to create whatsapp account

 

दोस्तों आप सभी को यह तो मालूम ही होगा कि whatsapp आज के समय में कितना फेमस हो गया जो हर व्यक्ति  के फोन में मोजुद मिलेगा क्योंकि whatsapp एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को मैसेज , वीडियो, ऑडियो, फोटो, डाक्यूमेंट्स और ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। और इसके द्वारा हम किसी दूसरे को ऑडियो कॉल और विडियो कॉल भी कर सकते हैं।

WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये:-

WhatsApp में अकाउंट बनाने के लिए step by step हमें follow करे-

सबसे पहले हमें WhatsApp डाउनलोड करना है। WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन करना है और उसमे WhatsApp टाइप करना है और इनस्टॉल पर क्लिक करे | या इस लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है |  (Click Here)

  1. सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपन करना है |
  2. ओपन करने के बाद WhatsApp में Agree and Continue पर click करे।
  3. click करने के बाद अगले पेज में अपना फोन नंबर पूछा जाएगा। यहां पर अपने मोबाइल नंबर डाले। (नोट: यहाँ अपने देश का कोड देख ले | Exp: +91)
  4. आगे पुछा जाएगा कि डायल किया हुआ नंबर सही है। यदि नंबर सही है तो OK पर क्लिक करें।
  5. OK पर क्लिक करने पर आगे OTP नंबर पूछा जाएंगे जो आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा यदि OTP नहीं आये तो Resend पर क्लिक करें।
  6. मैसेज में आए हुए OTP नंबर को डाले और OK पर click करें।
  7. Next Page मैं आपको अपना प्रोफाइल फोटो और आपका नाम डाल कर NEXT के button पर क्लीक करे ।

Click करने के बाद आपका WhatsApp अकाउंट ओपन हो जाएगा । अब आप किसी भी व्यक्ति या अपने फ्रेंड्स से WhatsApp पर मैसेज, चैट कर सकते हैं।

Note: दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि WhatsApp में अकाउंट कैसे बनाया जाता है  यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वे भी समझ सके कि WhatsApp अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

YouTube पर हम से जुड़ने के लिए Subscribe कीजिये हमारे फ्री देखो चैनल को - Subscribe Now