Computer GK Related Questions in Hindi | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान सवाल हिंदी

computer gk in Hindi quiz- All those general knowledge questions related to computers are very important and useful for all types of competitive exams in India.

1. कंप्यूटर के जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं

2. विश्व के पहले कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA

3. विश्व का पहला कंप्यूटर एनिऐक ( ENAIC ) किस देश के द्वारा विकसित किया गया था ?

(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) फ्रांस

4. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

(A) 1946
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1951

5. कंप्यूटर को हिन्दी में किस नाम से जाना जाता है ?

(A) गणना करने वाला
(B) हिसाब लगाने वाला
(C) संगणक
(D) परिगणक

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 14 दिसम्बर
(B) 5 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर

7. CPU का full फॉर्म क्या है ?

(A) Central Processing Union
(B) Central Processing Unit
(C) Central Problem Unit
(D) इनमें से कोई नहीं

8. इनमें से कौनसा सर्च इंजन नहीं है ?

(A) डकडकगो
(B) याहू
(C) फायरफॉक्स
(D) बिंग

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?

(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) उपरोक्त सभी

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

13. 1 टेराबाइट (TB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

14. 1 बाइट में कितने बिट होते हैं ?

(A) 4 बिट
(B) 8 बिट
(C) 16 बिट
(D) 32 बिट

15. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई सी चिप बनते हैं ?

(A) आयरन औकसाइड से
(B) सिल्वर से
(C) क्रोमियम से
(D) सिलिकॉन से

16. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

(A) hybrid text transfer protocol
(B) higher transfer text protocol
(C) hyper text transfer protocol
(D) higher text transfer protocol

17. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

(A) बेसिक
(B) पायलट
(C) जावा
(D) लोगो

18. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

(A) नोटबुक कंप्यूटर
(B) पी. डी. ए.
(C) वर्कस्टेशन
(D) मेनफ्रेम कंप्यूटर

19. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(A) प्रोसैसिंग
(B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग

20. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM

21. परिचालन सम्पन्न करता है ?

(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं

22. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है ?

(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना

23. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

24. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

25. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

26. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर

27. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C) ALU
(D) कंट्रोल यूनिट

28. CPU के ALU में होते हैं ?

(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी

29. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक / लॉजिक

30. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज

31. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं

32. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

(A) मशीन से निम्न-स्तर तक
(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D) कोडांतरण से मशीन तक