CashSwipe रिटेलर कैसे बने ? How to Become a CashSwipe Retailer
CashSwipe kya hai, what is CashSwipe in hindi ? और CashSwipe Retailer में id kaise banye 2022. Aeps service provider company, the best Aeps service provider in India.
CashSwipe रिटेलर कैसे बने ? : आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि CashSwipe kya hai what is CashSwipe.in Hindi? और CashSwipe का Retailer कैसे बनाये 2022 ? अगर आप CashSwipe के बारे में नही जानते हैं तो कोई बात नही क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
दोस्तों आपने अपने गांवों (Village) या शहर (City) में कुछ लोगों को देखे होंगे, कि वह अपना खुद का एक छोटा सा Mini Customer Service Point चला रहे हैं और Aadhaar Card (आधार नंबर ) के जरिये ही किसी भी व्यक्ति के Bank Account का Balance Enquiry (बैंक अकाउंट बैलेंस चेक), Mini Statement (मिनी स्टेटमेंट), cash Withdrawal और (Deposit) जमा कर देते हैं । उसको देखकर शायद आपके मन मे भी सवाल आ रहा होगा कि यह भला कैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिये इतना सारा काम करते हैं ? क्या हम भी यह काम शुरू कर सकते हैं, तो मेरा जवाब होगा बिलकुल शुरू कर सकते हैं ।
अगर आप सोच रहे हैं की क्या हम भी अपना CSP (Customer Service Point) Bank नही खोल सकते हैं ? जी हाँ आप भी अपना Mini CSP (Customer Service Point) घर, Market या अपने नजदीक के किसी शहर में भी खोल सकते हैं और ₹25,000 – ₹50,000 महीना आराम से कमा सकते हैं ।
Mini Customer Service Point में आपको ढेरो सुविधा दिए जाते हैं लेकिन, इनमे से सबसे अच्छी service जो है वह AEPS (Aadhaar enabled payment System) है । पूरे भारत में बहुत सारी कंपनी है जो की AEPS Service Provide करती है लेकिन परेशानी यह है कि आपको ठग लेती है आपके पैसे लेकर फरार हो जाती है इसलिए चौकस रहे धोखाधड़ी से बचे ।
अगर आप AePS Service लेना चाहते हैं तो आपके लिए CashSwipe सबसे अच्छी है और यह 100% Trusted भी है । क्योंकि हम CashSwipe के पोर्टल को काफी समय से उपयोग कर रहे हैं, तो चलिए हम बात करते हैं CashSwipe kya hai और CashSwipe retailer कैसे बने ?
CashSwipe Customer Care Details : -
Customer Care Number | +91 9001 600 127 |
Email I’d | [email protected] |
Website | www.cashswipe.in |
www.facebook.com/cashswipeofficial | |
www.twitter.com/cashswipeindia | |
www.linkedin.com/company/cashswipeofficial | |
www.instagram.com/cashswipeofficial |
CashSwipe क्या है? (What is CashSwipe in Hindi?)
CashSwipe एक Digital Payment और Financial service Provider Company है । यह आपको Aeps (Aadhaar enabled payment system) प्रोवाइड करती है । एक तरह से इसे हम CSP (Customer Service Point) या Banking सिस्टम भी कह सकते हैं। इस Portal के अंतर्गत आपको Banking से सम्बंधित All Service देती है। जैसे कि Cash Withdrawal, Bank Balance, Bank Balance Inquiry, Mini Statement, DMT (Direct Money Transfer), Aadhaar Pay, mATM, Mobile & DTH Recharge, Bill payments, Cash Collection, Insurance, Pan Card इत्यादि सर्विस देती है।
CashSwipe - Gyan Host Solutions का ही उपकर्म है जो की Govermant of india के द्वारा Registered है । इसकी शुरुआत Digital Banking, Payments industry, Information technology & Service के Team द्वारा अक्टूबर 2018 में इसको lunch किया गया है।
Partners List of CashSwipe:
अगर किसी भी portal की बात करें, तो सबसे पहले उसके Partner के बारे में भी जान लेना बहुत जरूरी है चाहे वो AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) सुविधा हो या CSP (Customer Service Point) क्योंकि इससे हमें उसके legal के बारे में पता चल पाता है। तो आइये हम इसके Partner के बारे में जानते हैं इनके साथ कौन-कौन से कंपनी या बैंक जुड़े हुए हैं।
RBL Bank | Indusind Bank | Yes Bank |
Kotak Mahindra Bank | ICICI Bank | AXIS Bank |
HDFC Bank | Fino Payments Bank | Department of Science & Technology, Govt. of India |
Happy Loans | Faircent | lendbox |
ये सभी Banks CashSwipe के partners है । तो चलिए अब हम CashSwipe के All Services के बारे में जानने की कोशिश करते हैं ।
CashSwipe All Services Details in Hindi
- Bailence Inquiry
- Mini Statement
- Cash Withdrawal
- ICICI Cash Deposit
- DMT (Domestic Money Transfer)
- Aadhaar Pay
- mATM
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- BBPS (Bharat Bill Payment System)
- Cash Collection
- Insurance
- Pan Card Centre
- Quick Transfer
- Credit Card
- UPI QR
CashSwipe की id कैसे बनाये?
अब आपको CashSwipe की सभी Services के बारे में पता चल गया होगा । आईये अब हम CashSwipe की id कैसे बनाएं इसके बारे में बात करते हैं। सर्वप्रथम आपको इसमे अपना Account बनाना पड़ेगा, इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी इसलिए आप पहले इन सभी दस्तावेज़ को पूरा कर ले ।
CashSwipe में Account बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज:
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Email Address
- Shop Address
ऊपर बताये हुए सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है तो आप CashSwipe में Account बनाने के लिए योग्य हैं आईये CashSwipe में एकाउंट बनाने की Process जानते हैं ।
सबसे पहले www.cashswipe.in पर जाए ओर उपर राईट साइड में Join Retailers का option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ओर अपनी details भरे ओर Pay Now पर क्लिक करके पेमेंट करें ।
और पेमेंट करने के बाद में आपको कस्टमर केयर का आपके पास कॉल आएगा या आप भी कॉल करके रिटेलर आईडी activate करवा सकते है ।
इस पोस्ट से सम्बंधित आपको किसी भी तरह के कोई सवाल हो तो कमेंट करे, ताकि हम आपकी मदद कर सके । साथ ही CashSwipe की id कैसे बनाये से जुड़ी जानकारी को अपने दोस्तों से share भी करे धन्यवाद ।
अगर आप CashSwipe से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी अपने WhatsApp पर पाना चाहते हैं, तो अभी हमारा WhatsApp पर Message कर सकते है । आप इस WhatsApp पर किसी भी विषय से सम्बंधित सवाल - जवाब भी कर सकते हैं।
Message Gyan Host Solutions on WhatsApp : - Chat Now