WhatsApp Group कैसे बनाये | WhatsApp Group Kaise Banaye
WhatsApp Group बनाकर अपने दोस्तों को उसमे add कर सकते है | और group में दोस्तों से चेटिंग शुरु कर सकते है |
दोस्तों आप सभी को यह तो मालूम ही होगा कि whatsapp आज के समय में कितना फेमस हो गया जो हर व्यक्ति के फोन में मोजुद मिलेगा क्योंकि whatsapp एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम अपने दोस्तों और घर परिवार वालो के साथ मैसेज , वीडियो, ऑडियो, फोटो, डाक्यूमेंट्स और ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। और इसके द्वारा हम किसी दूसरे को ऑडियो कॉल और विडियो कॉल भी कर सकते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि जिस तरह हम facebook में Group बनाते है उसी तरह हम WhatsApp में भी अपना group बना सकते है ओर उसमे अपने दोस्तों और परिवार वालो को जोड़ सकते है | आप facebook में तो कितने भी दोस्तों को Add कर सकते है लेकिन WhatsApp में ऐसा नही है WhatsApp में 256 दोस्तों ही जोड़ सकते है | यदि आपको 256 कांटेक्ट से ज्यादा कांटेक्ट को add करना है तो आप दूसरा Group बना सकते है |
पढ़े:- WhatsApp Account कैसे बनाते है ?
आप अपने Group में जितने लोगो को add करेंगे वही लोग आपस में मेसेज पढ़ और मेसेज कर सकते है और आपके दुसरे दोस्त या कांटेक्ट आपके Group के मेसेज पढ़ नही सकते और ना ही मेसेज कर सकते है | जब तक आप किसी कांटेक्ट या दोस्त को add नही करेंगे |
WhatsApp Group कैसे बनाये?
दोस्तों WhatsApp में group बनाना बहुत ही आसान है बहुत से लोगो को लगता है की उनसे WhatsApp Group बन नही पायेगा | लेकिन ऐसा कुछ नही है आप कुछ समय में ही अपना WhatsApp Group बनाकर अपने दोस्तों को उसमे add कर सकते है | और group में दोस्तों से चेटिंग शुरु कर सकते है |
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है उसके बाद आपको उपर Right साइड में तीन लाइन बनी देखेगी उस पर Click करना है |
- तीन लाइन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ड्राप - डाउन लिस्ट ओपन हो जाएगी उसमे पहला ऑप्शन दिखेगा New Group का उस पर आपको Click करना है |
- उसके बाद आपको जितने भी कांटेक्ट या मेम्बर को अपने WhatsApp Group में add करना है आप अपने कांटेक्ट या मेम्बर को एक एक कर सेलेक्ट या add कर लीजिये | सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे की तरफ एक हरा रंग का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये |
- आपको अगली स्क्रीन पर आपको अपने WhatsApp Group का नाम देना है और आप अपने हिसाब से कोई भी group का नाम दे सकते है |
- WhatsApp Group के नाम के लेफ्ट साइड में आप अपने whatsapp group के लिए फोटो या इमेज डाल सकते है - WhatsApp group में फोटो लगाने के लिए कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो अपने WhatsApp Group के लिए फोटो सेलेक्ट कर सकते है |
- जब आप अपना group फोटो और नाम डाल दिया है उसके बाद आपको हरे कलर का बटन दिखाई देगा उस पर राईट का साइन बना होगा उस पर click करे |
- अब आपका whatsapp group पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और अब आप अपने दोस्तों या आपने जितने भी कांटेक्ट Group में add किया है उन सभी को आप एक साथ मेसेज, ऑडियो, विडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते है |
- WhatsApp Group बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको एक एक करके मेसेज करने की जरुरत नही है group में कोई भी मेसेज डालेंगे वो सभी WhatsApp Group मेम्बर्स के पास पहुच जायेगा और यह बहुत ही अच्छा तरीका भी है अपना टाइम बचाने का |
- याद रखिये की आप group में एक एडमिन होता है मान लीजिये की आपने group बनाया है तो आप उसके एडमिन बन गए और आप चाहो तो WhatsApp Group में किसी को भी admin बना सकते हो |
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या परिवार वालो के पास शेयर करे और अभी तक आपने हमारे YouTube चैनल Technical Crab को Subscribe नही किया है तो subscribe कर ले subscribe करने के लिए क्लिक करे | Click Here